SBI Deputy Manager Vacancy 2024 Apply Now Link Active: SBI ने निकाली 1511 पदों पर भर्ती, यहां से करें आवेदन

SBI Deputy Manager Vacancy 2024

वे सभी उम्मीदवार जो SBI में Deputy Manager (System) – Project Management & Delivery जैसे अन्य अलग अलग पदों पर नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप सभी के लिए एक सुनहरा अवसर निकल कर आ चुका हैं। आपको बता दें कि SBI द्वारा SBI Deputy Manager Vacancy 2024 का नोटिफिकेशन (ADVERTISEMENT NO: CRPD/SCO/2024-25/15) जारी कर दिया गया है। जिसके तहत अलग-अलग पदों अनुसार कुल 1511 रिक्त पदों पर बहाली निकली गई है।

आपको बता दें कि SBI के इस भर्ती प्रक्रिया में आप सभी इच्छुक उम्मीदवार 14 सितंबर, 2024 से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसकी पूरी जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई हैं। आपके जानकारी के लिए बता दूं कि SBI Deputy Manager Vacancy 2024 का नोटिफिकेशन 13 सितंबर, 2024 को ही इसके आधिकारिक वेबसाइट से जारी कर दिया गया था। जिसे आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

SBI Deputy Manager Vacancy 2024 Highlights

Organization NameState Bank of India (SBI)
Article NameSBI Deputy Manager Vacancy 2024
Article TypeLatest Jobs
Post NameSpecialist Officer (SO), Deputy Manager (System)
No. of Post1511
Age Limit25 to 35 Years
QualificationB.Tech/B.E. and More
Online Starts Date14/09/2024
Online Last Date04/10/2024
SBI Official Websitesbi.co.in
Please Read Notification For More Detail Information.

साथ ही इस लेख के अंत में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु तथा नोटिफिकेशन डाउनलोड करने हेतु डायरेक्ट लिंक भी दिया गया हैं।

SBI Deputy Manager Vacancy 2024 Important Dates

State Bank of India (SBI) के आधिकारिक वेबसाइट द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार SBI Deputy Manager Vacancy 2024 के इस भर्ती प्रक्रिया में आप सभी इच्छुक उम्मीदवार 14 सितंबर, 2024 से लेकर 4 अक्टूबर, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसकी पूरी जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई है।

Events Dates
Notification Published13/09/2024
Online Application Starts14/09/2024
Online Application Ends04/10/2024

SBI SO Recruitment Age Limit 2024

विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार SBI Deputy Manager Vacancy 2024 के तहत निकाली गई अलग अलग पदों पर भर्ती हेतु उम्मीदवारों के आयु सीमा का निर्धारण पदों के अनुसार किया गया है। जो निम्न हैं:

  • इस भर्ती में भाग लेने हेतु सभी उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 25 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष होनी चाहिए।
  • For Assistant Manager (System): इस पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए।
  • सभी उम्मीदवारों की आयु का गणना 31/08/2024 के आधार पर किया जाएगा।

Required Application Fee For SBI Deputy Manager Recruitment 2024

State Bank of India द्वारा निकाली गई इस SBI Deputy Manager Vacancy 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आप सभी को आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा। साथ ही आवेदन शुल्क का निर्धारण उम्मीदवारों के कैटेगरी अनुसार अलग अलग निर्धारित किया गया हैं। जो निम्न हैं।

CategoryFee
Gen/OBC/EWSRs. 750/-
SC/ST/PWD0/-

SBI Deputy Manager Eligibility 2024

आपके जानकारी के लिए बता दूं कि SBI Deputy Manager (System)- Project Management & Delivery, Infra Support & Cloud Operations, Networking Operations, IT Architect, Information Security and Assistant Manager (System) जैसे अलग अलग पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए योग्यता भी अलग अलग रखी गई हैं। जो आप नोटिफिकेशन डाउनलोड करके चेक कर सकते हैं। Download Notification

Online Application Documents For SBI Deputy Manager

जब आप सभी SBI Deputy Manager Vacancy 2024 में ऑनलाइन आवेदन करेंगे, तो आप सभी को निम्न दस्तावेजों को भी स्कैन करके अपलोड करना होगा। जो निम्न हैं।

  • Recent Photograph
  • Signature
  • Brief Resume (PDF)
  • ID Proof (PDF)
  • Proof of Date of Birth (PDF)
  • Educational Certificates: Relevant Mark-Sheets/ Degree
  • Certificate (PDF)
  • Experience certificates (PDF)
  • Caste Certificate / EWS Certificate (if applicable) (PDF)
  • PwBD Certificate (if applicable) (PDF)
  • Preferred qualification / Certification (if any) (PDF)
  • Form-16/Offer Letter/Latest Salary slip from current employer (PDF)

How to Apply SBI Deputy Manager Recruitment 2024

अगर आप भी SBI Deputy Manager Vacancy 2024 के अलग अलग पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो आप सभी को नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करने होंगे। जो निम्न हैं:

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप सभी को सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in. के होम पेज पर चले जाना है।
 SBI Deputy Manager Vacancy 2024
  • उसके बाद आप सभी को Latest Updates वाले सेक्शन में इस भर्ती प्रक्रिया का लिंक मिल जायेगा। आपको उस पे क्लिक कर देना हैं।
  • उसके बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जायेगा। जिसे ध्यान पूर्वक सही सही भर देनी है।
 SBI Deputy Manager Vacancy 2024
  • उसके बाद आपको स्कैन किया हुआ सभी दस्तावेज, फोटो, सिग्नेचर अन्य सभी को अपलोड कर देनी हैं।
  • अब आपको अपने कैटेगरी अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा कर देनी है।
  • उसके बाद Submit वाले विकल्प पर क्लिक करके फॉर्म सबमिट कर देना हैं।
  • फिर अंत में आवेदन का प्राप्ति रसीद प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रख लेनी है।

उपर्युक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Direct Links

Click Here to Apply Online
Click Here to Download Notification
Click Here to Visit Official Website of SBI
Click Here to Join WhatsApp Group
Click Here Check More Jobs
Click Here to Visit apnaupdate.com

Conclusion

आज के इस लेख के माध्यम से हम आप सभी के बीच SBI Deputy Manager Vacancy 2024 से जुड़ी सारी जानकारी विस्तृत रूप से साझा किया हैं। साथ ही आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आयु सीमा अन्य सभी जानकारी भी बताई हैं। ताकि आप बिना किसी परेशानी के इस भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन कर सके , और इसका लाभ प्राप्त कर सके।

Leave a Reply

Scroll to Top