Patna High Court Translator Vacancy 2024 Apply Now Link Active: पटना हाई कोर्ट ट्रांसलेटर वेकेंसी 2024, जल्दी करें आवेदन

Patna High Court Translator Vacancy 2024

Introduction

अगर आप भी पटना हाई कोर्ट में अनुवादक या फिर ट्रांसलेटर और प्रूफ रीडर के पद पर सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सभी के लिए एक सुनहरा अवसर निकाल कर आ चुका है। आज के इस लेख में Patna High Court Translator Vacancy 2024 से जुड़ी सारी जानकारी आप लोगो के बीच साझा करने वाले हैं।

आप सभी के जानकारी के लिए बता दूं कि Patna High Court Translator Vacancy 2024 के तहत कुल 80 Post के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 31 मई, 2024 से लेकर 30 जून, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा अनुवादक / ट्रांसलेटर और प्रूफ रीडर के पद पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

Patna High Court Translator Vacancy 2024 Highlights

Court NamePatna High Court
Name of the ArticlePatna High Court Translator Vacancy 2024
Type of ArticleLatest Job
Who Can ApplyAll India Applicants Can Apply
Online Starts Date31 May, 2024
Online Last Date30 June, 2024
Last date for making online fee payment :02.07.2024
Official Websitepatnahighcourt.gov.in

आज के इस लेख में Patna High Court Translator Vacancy 2024 से जुड़ी सारी जानकारी जैसे आवेदन की प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, सैलरी, परीक्षा केंद्र, सिलेबस अन्य जानकारी विस्तृत रूप से मिलने वाली है। अंत में क्विक लिंक भी दिया गया है। ताकि आप ऑनलाइन आवेदन कर सके।

Required Qualification

Minimum Qualification

आवेदक के पास 1 जनवरी 2024 तक निम्न योग्यता होनी चाहिए।

  1. आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी विषय के साथ स्नातक पास होने चाहिए।
  2. आवेदकों को हिंदी का ज्ञान होना चाहिए।
  3. आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में कम से कम 6 महीने का डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  4. लॉ डिग्री वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
  5. उर्दू, मैथिली, संथाली का ज्ञान रखने वाले उम्मीदवारों को भी वरीयता दी जाएगी।

Preferential Qualification:- A Candidate –

  1. जिसने प्रादेशिक सेवा में न्यूनतम 2 वर्ष की अवधि तक सेवा की हो या जिसने राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) का बी (B) प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो, उसे अन्य बातें समान होने पर साक्षात्कार के समय प्रतिष्ठान में सीधी भर्ती के मामले में वरीयता दी जाएगी।

ऊपर दिए गए योग्यताओं को अगर आप पूर्ति करने में सक्षम है तो आप इस भर्ती में आवेदन करके अपना कैरियर बना सकते हैं।

Required Examination Fees

Patna High Court Translator Vacancy 2024 के इस भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदन शुल्क कैटिगरी के अनुसार अलग-अलग रखी गई है।

CategoryFees
Unreserved/ BC/ EBC/ EWS Candidates1100/- Rs
SC / ST / OH Candidates550/- Rs

Unreserved/ BC/ EBC/ EWS कैटिगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1100/- रुपए रखी गई है। वही SC/ ST/ OH कैटिगरी की उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 550/- रुपए रखी गई हैं।

अतः इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करते समय ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन शुल्क भुगतान कर सकते हैं।

Total Post & Salary

  • Translator : 60 Posts
  • Translator-Cum-Proof Reader : 20 Posts
  • Salary : Rs 44,900/- to Rs 1,42,400/-
Patna High Court Translator Vacancy 2024

Required Documents

अगर आप भी Patna High Court Translator Vacancy 2024 के इस भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन करने चाहते हैं तो आपके पास निम्न दस्तावेजों का होना जरूरी है।

  • Aadhar Card
  • Passport size photo
  • Signature
  • 10th Marksheet & Certificate
  • Graduation Marksheet & Certificate
  • Diploma certificate of at least 6 months course in computer application from recognised institute
  • Cast non creamy layer certificate (if required)
  • Domicile certificate (if required)
  • No objection certificate (if required)
  • Identity card of Patna High court or courts subordinate to this Court (if required)

Documents Instructions

  • Size of the photograph should be minimum of 50 KB and maximum 100 KB.
  • Size of the signature should be minimum of 10 KB and maximum 20 KB
  • Image should be in JPG/ JPEG/ PNG format.
  • Size of documents should be minimum of 50 KB and maximum 100 KB
  • Documents should be in JPG/ JPEG/ PNG format.

ऑनलाइन आवेदन करते समय ऊपर दिए गए सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना हैं।

Read Also

Exam Centre for Patna High Court Translator Vacancy 2024

  • Patna
  • Hajipur
  • Muzaffarpur

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए होने वाली परीक्षा का आयोजन बिहार के पटना, हाजीपुर तथा मुजफ्फरपुर को परीक्षा केंद्र के लिए चिन्हित किया गया है। अतः इच्छुक उम्मीदवार इन परीक्षा केंद्रों को ध्यान में रखते हुए ही ऑनलाइन आवेदन करेंगे।

How to Apply

इस भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करने होंगे, जो निम्न है:

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप सभी को सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर चले जाना है, जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
  • उसके बाद आपको “Recruitments” वाले टेब पे चले जाना हैं
  • अब आपको “Translator and Translator-Cum-Proof Reader (For SUVAS Cell) Recruitment Examination, 2024” पे Click कर देना है।
  • उसके बाद Apply Now पे क्लिक करके New Registration पे क्लिक कर देनी हैं।
  • उसके बाद अपना Full Name, Father’s Name, Mother’s Name, Gender, Reservation Category, Date of Birth, Mobile Number, Email ID etc. डालकर अपना Registration प्रक्रिया पूरी कर लेनी हैं।
  • अब मांगी जाने वाली स्कैन किया हुआ डॉक्युमेंट्स अपलोड कर देनी हैं।
  • उसके बाद आवेदन शुल्क अनलाइन माध्यम से जमा कर देनी हैं।
  • उसके बाद आवेदन का एक रसीद डाउनलोड करके अपने पास रख लेनी हैं।

Direct Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Conclusion

आज के इस लेख के माध्यम से Patna High Court Translator Vacancy 2024 से जुड़ी सारी जानकारी आप लोगो के बीच साझा किया गया है ताकि आप लोग इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेकर इसका लाभ प्राप्त कर सके। ऐसे से नौकरी तथा अन्य जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट apnaupdate.com पे चेक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Scroll to Top