IWAI Multi Tasking Staff Bharti 2024 Apply Now Link Active: MTS व अन्य पदों पर निकली बंपर भर्ती, यहां से करें आवेदन

IWAI Multi Tasking Staff Bharti 2024

वे सभी अभ्यर्थी जो Inland Waterways Authority of India (IWAI) में मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), जूनियर अकाउंट ऑफिसर (JAO), License Engine Driver (LED) व अन्य कई पदों पर नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप सभी के लिए IWAI द्वारा IWAI Multi Tasking Staff Bharti 2024 व अन्य कई पदों पर बहाली निकाली गई हैं।

आप सभी को बता दें कि Inland Waterways Authority of India (IWAI) द्वारा निकाली गई इस IWAI Multi Tasking Staff Bharti 2024 में अलग अलग कुल 37 पदों पर बहाली निकाली गई हैं। जिसमें आप सभी इच्छुक उम्मीदवार 16 अगस्त, 2024 से ही ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। जिसकी पूरी जानकारी नीचे बताई गई हैं।

IWAI Multi Tasking Staff Bharti 2024 Highlights

Organization NameInland Waterways Authority of India
Article NameIWAI Multi Tasking Staff Bharti 2024
Article TypeLatest Jobs
No. of Vacancy37 Posts
Age Limit18 to 35 Years (Post Wise)
Qualification Post Wise Different (Read Article)
Application FeeRs. 500/- (SC/ST-200/-)
MTS Salary18,000/- to 56,900/- (Level-01)
Mode of Apply Online
Online Starts Dates16/08/2024
Online Last Dates21/09/2024
IWAI Official Websitewww.iwai.nic.in

साथ ही इस भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु तथा नोटिफिकेशन डाउनलोड करने हेतु डायरेक्ट लिंक भी दिया गया हैं।

Required Age Limit For IWAI Multi Tasking Staff or Other Posts

आप सभी के जानकारी के लिए बता दूं कि इस IWAI Multi Tasking Staff Bharti 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सभी उम्मीदवारों हेतु आयु सीमा का निर्धारण अलग अलग पदों तथा उम्मीदवारों के कैटेगरी अनुसार किया गया हैं। जिसका औसतन आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 30 तथा 35 वर्ष तक रखी गई हैं। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

साथ ही कुछ विशेष वर्गों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी प्रदान की गई है। जो निम्न है:

Candidate CategoryYears
OBC3 Yrs.
SC/ST5 Yrs.
Persons with Benchmark DisabilitiesBy 10 years for General (UR)
By 13 years for OBC (Non-creamy Layer)
By 15 years for SC/ST

IWAI Multi Tasking Staff & Other Post Application Dates

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आप सभी को बता दें कि IWAI Multi Tasking Staff Bharti 2024 के इस भर्ती प्रक्रिया में आप सभी इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 16 अगस्त, 2024 से लेकर 21 सितंबर, 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जिसका जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई हैं।

Required Application Fee For IWAI Multi Tasking Staff & Other Post

जब आप IWAI द्वारा निकाली गई अलग अलग पदों पर भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन करेंगे, तो आप सभी को ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन शुल्क भी देना होगा। जिसका निर्धारण उम्मीदवारों के कैटेगरी अनुसार की गई हैं। जो निम्न हैं:

CategoryApplication Fee
Gen/OBC/EWSRs. 500/-
SC/STRs. 200/-
Payment ModeOnline

Post Wise Educational Qualification

IWAI Various Post Exam 2024 City/District

जब आप IWAI Multi Tasking Staff Bharti 2024 व अन्य पदों ऑनलाइन आवेदन कर देंगे। तो आप सबकी नियुकी हेतु विभाग द्वारा परीक्षा का आयोजन विभिन्न शहरों तथा जिलों में किया जाएगा। जो निम्न हैं:

  • Delhi / NCR
  • Mumbai
  • Kolkata
  • Chennai
  • Guwahati
  • Patna
  • Kochi

How to Apply IWAI Multi Tasking Staff Bharti 2024

अगर आप भी IWAI द्वारा निकाली गई इस IWAI Multi Tasking Staff Bharti 2024 में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो आप सभी को नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करने होंगे।

  • ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आप सभी को सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट www.iwai.nic.in के होम पेज पर चले जाना हैं।
  • उसके बाद आपको Recruitments वाले विकल्प पर क्लिक करके Apply Here IWAI Various Post वाले विकल्प पर क्लिक कर देना हैं।
  • उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलकर सामने आ जाएगा।
 IWAI Multi Tasking Staff Bharti 2024
  • यहां आपको Register वाले विकल्प पर क्लिक कर देना हैं।
 IWAI Multi Tasking Staff Bharti 2024
  • अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जायेगा, जिसे ध्यान पूर्वक सही सही भर देनी हैं, और आईडी तथा पासवर्ड प्राप्त कर लेनी हैं।
  • उसके बाद Login वाले विकल्प पर क्लिक करके ID तथा Password दर्ज करके Login हो जाना हैं।
  • अब आपके सामने एक Application Form खुलकर आ जायेगा। जिसके ध्यान पूर्वक सही-सही भर देनी है।
  • उसके बाद स्कैन किया हुआ सभी दस्तावेज, फोटो, सिग्नेचर अपलोड कर देनी है।
  • अब आपको अपने कैटेगरी अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा कर देनी है।
  • और अंत में सबमिट वाले विकल्प पर क्लिक करके फॉर्म सबमिट कर देना हैं।
  • उसके बाद आपको आवेदन का प्राप्ति रसीद प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रख लेनी है।

उपर्युक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से IWAI Multi Tasking Staff Bharti 2024 व अन्य पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Direct Links

Click Here to Apply Online
Click Here to Download Notification
Click Here to Visit IWAI Official Website
Click Here to Visit Home Page of Apna Update

Conclusion

आज के इस लेख के माध्यम से हम आप सभी के बीच IWAI Multi Tasking Staff Bharti 2024 से जुड़ी सारी जानकारी विस्तृत रूप से साझा किया हैं। साथ ही आवेदन करने की प्रक्रिया, आयु सीमा, योग्यता अन्य सभी जानकारी भी बताई हैं। ताकि आप बिना किसी परेशानी के इस भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सके।

Leave a Reply

Scroll to Top