ECGC Probationary Officer Recruitment 2024 Apply Now Link Active: ईसीजीसी ने निकाली पीओ के पदों पर भर्ती, यहां से करें आवेदन

ECGC Probationary Officer Recruitment 2024

वे सभी अभ्यर्थी जो Export Credit Guarantee Corporation of India (ECGC) में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप सभी के लिए खुशखबरी निकाल कर आ चुकी है। आप सभी को बता दे कि ECGC की तरफ से ECGC Probationary Officer Recruitment 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं। जिसके तहत Probationary Officer के कुल 40 रिक्त पदों पर बहाली निकाली गई हैं।

अतः आप सभी इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में 14 सितंबर 2024 से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसकी पूरी जानकारी जैस: आयु सीमा, योग्यता, आवेदन करने की प्रक्रिया अन्य सभी जानकारी भी बताई हैं। जिसे आप पढ़ कर तथा समझ कर 13 अक्टूबर, 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अतः इस लेख में शुरू से अंत तक बने रहें।

ECGC Probationary Officer Recruitment 2024 Highlights

Organization NameExport Credit Guarantee Corporation of India (ECGC)
Article NameECGC Probationary Officer Recruitment 2024
Article TypeLatest Jobs
Post NameProbationary Officer
No. of Vacancy 40
Age Limit21 to 30 Years
QualificationGraduation
Apply Mode Online
Online Start Date14/09/2024
Online Last Date13/10/2024
ECGC Official Websitehttps://main.ecgc.in/
Please Read Notification Before Apply

साथ ही इस लेख के अंत में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु तथा तथा नोटिफिकेशन डाउनलोड करने हेतु डायरेक्ट लिंक भेज दिया गया है।

Required Age Criteria For ECGC Probationary Officer

आप सभी के जानकारी के लिए बता दूं कि ECGC के इस ECGC Probationary Officer Recruitment 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आप सभी उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए। अगर आप इस आयु सीमा के अंतर्गत आते हैं। तो आप इस भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन कर सकते हैं।

कुछ विशेष वर्गों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी, जो आप नोटिफिकेशन में देख पाएंगे। साथ ही सभी उम्मीदवारों की आयु सीमा की गणना 01/09/2024 के आधार पर की जाएगी।

Online Application Fee For ECGC Probationary Officer

जब आप सभी ECGC Probationary Officer Recruitment 2024 में ऑनलाइन आवेदन करेंगे, तो आप सभी को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। जिसका निर्धारण उम्मीदवारों के कैटेगरी अनुसार किया गया है। जो निम्न हैं:

CategoryFee
All Other CandidatesRs. 900/-
SC/ST/PwBDRs. 175/-

ECGC Probationary Officer Recruitment Application Important Dates 2024

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आप सभी को बता दे कि ECGC Probationary Officer Recruitment 2024 के इस भर्ती प्रक्रिया में आप सभी इच्छुक उम्मीदवार 14 सितंबर 2024 से लेकर 13 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन तथा आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। जिसकी पूरी जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई है।

EventsDates
Online Application Starts14/09/2024
Online Application Ends13/10/2024
Download Call Letter/SMS/E-Mail4th Week of October, 2024 Onwards
Pre-Examination Training for SC/ST/OBC28/10/2024 Onwards
Download Call Letters for Online Written Examination05/11/2024 Onwards
Online Written Examination16/11/2024

ECGC Probationary Officer Eligibility Criteria 2024

अगर आप भी ECGC द्वारा निकाली गई इस ECGC Probationary Officer Recruitment 2024 में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो आपके पास निम्न योग्यताओं का होना जरूरी हैं।

  • सभी आवेदक भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी यूनिवर्सिटी या बोर्ड से स्नातक (Graduation) पास होने चाहिए।
  • साथ ही सभी आवेदको के पास 01/09/2024 तक स्नातक की डिग्री/अंकपत्र अन्य होनी चाहिए।

अगर आप उपर्युक्त योग्यताओं को पूरा करने में सक्षम है। तो आप सभी इस भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Selection Process of ECGC Probationary Officer

ECGC द्वारा निकाली गई इस भर्ती प्रक्रिया में नौकरी प्राप्त करने हेतु आप सभी को इन चार चरणों से गुजरना पड़ेगा, जो निम्न हैं:

  • लिखित परीक्षा
  • साक्षात्कार
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल एग्जामिनेशन

How to Apply ECGC Probationary Officer Online Application Form

अगर आप भी ECGC Probationary Officer Recruitment 2024 में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो आप सभी को नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करने होंगे। जो निम्न हैं:

Step 1: New Registration

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप सभी को सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट www.ecgc.in/careers-with-ecgc.html के होम पेज पर चले जाना है।
ECGC Probationary Officer Recruitment 2024
  • उसके बाद आपको New User Registration वाले विकल्प पर क्लिक कर देना हैं।
  • अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जायेगा, जो कुछ इस तरह का होगा।
ECGC Probationary Officer Recruitment 2024
  • उसके बाद आपको इसमें मांगी जाने वाली सभी जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम दर्ज करके मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी से वेरिफिकेशन कर लेना हैं।
  • अब आपके मोबाइल नंबर, तथा ईमेल आईडी पर इसका Registration ID तथा पासवर्ड भेज दिया जाएगा।

Step 2: Apply Online

  • अपना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको फिर से इसके होम पेज पर चले जाना हैं।
  • यहां आपको Login वाले विकल्प पर क्लिक करके पोर्टल में अपना Login ID तथा पासवर्ड दर्ज कर देना हैं।
  • उसके बाद आपके सामने इसका Application Form खुलकर आ जायेगा। जिसे ध्यान पूर्वक सही सही भर देनी हैं।
  • साथ ही मांगी जाने वाली सभी दस्तावेज को भी स्कैन करके अपलोड कर देनी हैं।
  • अब आपको अपने कैटेगरी अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा कर देनी हैं।
  • अंत में Submit वाले विकल्प पर क्लिक कर फॉर्म सबमिट कर देना हैं।
  • और अंत में ऑनलाइन आवेदन का प्राप्ति रसीद प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रख लेनी हैं।

उपर्युक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से इस भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Direct Links

Click Here to Apply Online
Click Here to Download Notification
Click Here to Visit Official Website of ECGC
Click Here to Join WhatsApp Group
Click Here to Check More Jobs

Conclusion

आज के इस लेख के माध्यम से हम आप सभी के बीच ECGC Probationary Officer Recruitment 2024 से जुड़ी सारी जानकारी विस्तृत रूप से साझा किया हैं। साथ ही ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, योग्यता, आयु सीमा, सैलरी, आवेदन की तिथि अन्य सभी जानकारी भी बताइ हैं। ताकि आप बिना किसी अतिरिक्त परेशानी के इस भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

Leave a Reply

Scroll to Top