Bihar Lekhpal Bharti 2024-Notification Out Apply Now

Bihar Lekhpal Bharti 2024

अगर आप भी बिहार के पंचायत में “लेखपाल सह आई.टी सहायक” के पद पर सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। क्योंकि आज के इस लेख के माध्यम से हम आप सभी के बीच Bihar Lekhpal Bharti 2024 से जुड़ी साड़ी जानकारी विस्तृत रूप से बताने वाले हैं। अतः आप सभी से अनुरोध है यह लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें। ताकि Bihar Lekhpal Bharti 2024 के आवेदन करते समय आपको किसी तरह का परेशानियों का सामना न करना पड़े।

आप सभी को यह बातें बताने में बहुत खुशी हो रही है की बिहार के अलग-अलग पंचायत में लेखपाल सह आई. टी. सहायक के अलग-अलग पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है। Bihar Lekhpal Bharti 2024 के इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 6570 पदों पर बहाली निकली गई है। जिसमें सभी युवक युवतियों ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर इस भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

Important Date of Bihar Lekhpal Bharti 2024

Vacancy Notification Released12 April, 2024
Apply Online Start Date30 April, 2024 (11:00 AM)
Apply Online Last Date29 May 2024 (05:00 PM)

Bihar Lekhapal Bharti 2024 का यह ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 अप्रैल,2024 से लेकर 29 मई,2024 तक चलने वाली है। आता इच्छुक उम्मीदवार 29 मई 2024 तक अपनी आवेदन कर देना है।

Bihar Lekhpal Bharti 2024 Highlights

Name of ArticleBihar Lekhpal IT Sahayk Bharti 2024
Type of ArticleLatest Job
Who Can ApplyAll India Applicants Can APPLY
Name Of The PostBihar Lekhpal IT Sahayak
Total Post6570
Salary20,000/-
Mode of SelectionComputer Based Test (CBT)
Mode of ApplicationOnline

Application Fee

CategoryApplication Fee for MaleApplication Fee for Male
UR / EWS / EBC / BC500/-250/-
SC / ST (Bihar Domicle)250/-250/-
Female & PWD250/-250/-
More Information Read Notification
  • Bihar Lekhpal bharti 2024 के आवेदन शुल्क की अगर हम बात करें तो UR/EWS/EBC/BC कैटिगरी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए ₹500, तथा महिला उम्मीदवारों के लिए ₹250 रखी गई है।
  • ST/SC (Bihar Domicle) कैटिगरी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए ₹250 तथा महिला उम्मीदवारों के लिए भी ₹250 आवेदन शुल्क रखा गया है।
  • Female/PWD कैटिगरी के पुरुष उम्मीदवारों हेतु 250 रुपए वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए भी ₹250 आवेदन शुल्क रखा गया है।

Total Posts

Reservation CategoryTotal VacancyMaleFemale
UR16431068575
EWS657427230
SC1313853460
ST1318546
EBC16431068575
BC1183769414
Total Posts657042702300

Eligibility

B.A, B.Com, CA & INTER

Preference will be given to CA Inter Passed Condidates

How to Apply

Step by Step

  • Bihar Lekhapal Bharti 2024 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसके official website के होम पेज पर आना होगा।
  • होम पेज पर आने के बाद आप सभी को Bihar Lekhapal Bharti 2024 (Link Will Active on 30 April 2024) का विकल्प मिलेगा जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा। जिसमें मांगी गई सारी जानकारी आपको सही सही भर देनी है।
  • उसके बाद मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को भी स्कैन करके अपलोड कर देना है।
  • उसके बाद आपको पेमेंट जमा करने का ऑप्शन मिलेगा। उसे आप क्लिक करके अपने Debit card ,Credit card या किसी अन्य ऑनलाइन के माध्यम से आपको पेमेंट कर देना है।
  • पेमेंट Successful होने के बाद आपको एक रसीद प्राप्त होगा।
  • वह रसीद आपको प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रख लेनी है।
  • उसके बाद आपको अपना आवेदन फार्म भी प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रख लेनी है।

Important Links

Apply NowClick Here (Link will Active on 15 April,2024)
Official Advertisement Click Here
Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here

Leave a Reply

Scroll to Top