Introduction
RPF Constable Vacancy 2024
वे सभी युवक तथा युवतियाँ जो 10वीं और स्नातक पास कर चुके है और रेलवे मे RPF Constable Vacancy 2024 का फॉर्म भर के रेलवे पुलिस नौकरी करने की इच्छा रखते है। तो आपका इंतजार खत्म हुआ। क्योंकि रेलवे की तरफ से कुल पद 4660 के लिए RPF Constable Vacancy 2024 का notification जारी कर दिया गया है।
तो आप नीचे दिए गए सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़ के 15 अप्रैल 2024 से लेकर 14 मई 2024 तक online के माध्यम से आप आवेदन कर सकते है। इस लेख मे आपको आवेदन से जूरी सारी जानकारी मिलेगी जैसे- योग्यता , आयु , सैलरी , फीस आदि। तो आप इस लेख के शुरू से अंत तक जरूर पढे ओर अपना आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।
RPF CONSTABLE VACANCY 2024 – HIGHLIGHTS
Name Of Requirement | ADVERTISEMENT FOR RECRUITMENT FOR THE POST OF CONSTABLE( Exe ) and Sub Inspector ( Exe ) IN RAILWAY PROTECTION FORCE FOR THE YEAR 2024 |
Article Type | Latest Job |
Name of Article | RPF Constable Vacancy 2024 |
Total Vacancy | Sub-Inspector – 452 Posts Constable – 4,208 Posts Total – 4,660 |
Age Limit | Sub Inspector – 20 to 28 years Constable – 18 to 28 years |
Salary Details | Sub Inspector – 35,400 Rs per month Constable – 21,700 Rs per month |
Examination Fee | SC, ST , Ex-Serviceman, Female, Minorities & EBC – 250 Rs All Other Categories – 500 Rs |
Mode of Apply | Online |
Online Application start | 15th April, 2024 |
Online Application End | 14th May, 2024 |
MORE INFORMATION | Read Article Carefully |
RPF Constable and Sub-Inspector Recruitment Details 2024
Important Dates:-
आवेदन की तिथि – 15/04/2024
आवेदन की अंतिम तिथि – 14/05/2024
Qualification:-
उप-निरीक्षक (Sub-Inspector Exe) :- Graduation Passed Only
Constable :- 10th Passed Only
Age Limit:-
उप-निरीक्षक (Sub-Inspector Exe) :- 20 to 28 years
Constable :- 18 to 28 years
RPF Constable Vacancy 2024 के लिए आयु इस प्रकार हैं:
कांस्टेबलों के लिए, आयु सीमा 1 जनवरी, 2024 तक 18 से 25 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है।
उप-निरीक्षकों के लिए, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2024 तक 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
Selection Process:-
भर्ती प्रक्रिया निम्नलिखित चरण में शामिल होंगे :
- कंप्युटर आधारित टेस्ट (CBT)
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) / शारीरिक मापन परीक्षण
- दस्तावेज सत्यापन (DV)
RPF Constable Vacancy 2024 के भर्ती प्रक्रिया का जो सबसे पहला चरण है वो है CBT परीक्षा जो की कंप्युटर पे होने वाला है। इस परीक्षा मे आपको केवल 90 मिनट का समय तथा 120 अलग-अलग विषयों के प्रश्न पूछे जाएंगे । परीक्षा पास करने के बाद भर्ती प्रक्रिया का दूसरा चरण शरीरीक दक्षता परीक्षा है जिसमे आपके शरीर के माप दंड से जुरा है इसमे आपकी हाइट , वजन तथा अन्य चीजों का जांच किया जाएगा ।
उसके बाद सबसे लास्ट दस्तावेज सत्यापन है जिसमे आपका सभी मांग गया दस्तावेज अच्छी तरह से जांच जाएगा। दस्तावेज सत्यापन के समय आपको अपना सभी अरिजनल दस्तावेज लेकर जाना अनिवार्य है। पात्रता के लिए न्यूनतम पास प्रतिशत : UR, EWS, OBC-NCL वाले अभ्यर्थियों के लिए 35% अंक होना अनिवार्य है। साथ ही SC और ST वालों के लिए 30% होना अनिवार्य है।
Registration Fee:-
1.SC, ST , Ex-Serviceman, Female, Minorities & EBC – 250 Rs
पहले चरण की कंप्युटर आधारित परीक्षा मे सम्मिलित होने पर शुल्क रू. 250/- मे लागू बैंक प्रभार काट कर शेष राशि वापस की जाएगी ।
2.All Other Categories – 500 Rs
पहले चरण की कंप्युटर आधारित परीक्षा मे सम्मिलित होने पर शुल्क रू. 500/- मे से रुपये 400/- की शुल्क राशि लागू बैंक प्रभार काट कर शेष राशि वापस की जाएगी ।
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/भूतपूर्व सैनिक/ महिलायें , अल्पसंख्यक या आर्थिक रूप से पिछरा वर्ग (EBC) के उम्मीदवारों के लियें आवेदन शुल्क 250 रुपये रखा गया हैं। वहीं अन्य अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया हैं।
How to Apply Online for RPF Recruitment 2024
- RPF Constable Vacancy 2024 मे आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसके Official Website पे जाना होगा।
- अब आपको condidate login वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आपको लॉगिन कर लेना है।
- Login करने के बाद आपके सामने इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- अब आपको उस रेजिस्ट्रैशन फॉर्म मे मांगे गए सारी जानकारी को सही सही भरना है । भरने के बाद आपको एक बार सारी जानकारी recheck कर लेनी है।
- उसके बाद आपको payment कर देना है और रसीद download कर सुरक्षित रख लेनी है।
- पेमेंट हो जाने के बाद आपको final submit करके अपना आवेदन form print out कर रख लेना है ।
उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से फॉर्म fill up कर सकते हैं और इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेकर अपना कैरियर बना सकते हैं।
Conclusion
इस लेख में न केवल RPF constable vacancy 2024 के बारे में बताया गया है बल्कि आप इस फॉर्म को कैसे भर सकते हैं वह सारे जानकारी इस लेख में दिया गया है। ताकि आप आसानी से इस भर्ती प्रक्रिया मे फॉर्म भर के भाग ले सके और नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्राप्त कर सके ।
Online Apply | Click Here |
Official Website | Click Here |
Download Short Advertisements | Click Here |
Download Notification (Hindi) | Constable / Sub-Inspector |
Download Notification (English) | Constable / Sub-Inspector |
Pingback: Bihar Board Inter Admission 2024 Apply Now (BSEB)
Pingback: LNMU Part 1 Result 2022-25 Download link ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (BA Arts) रिजल्ट हुआ जारी
Pingback: UP 10th 12th Result 2024 : यूपी बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी