ITI kya hai, kitne trade hote hai: Qualification, Fee, Age Full Detail Information 2024

ITI क्या हैं, कितने ट्रैड होते हैं?

Introduction

अगर आप भी ITI करके सरकारी या प्राइवेट कंपनियों में काम करना चाहते हैं। तो यह लेख आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है। क्योंकि आज के इस लेख के माध्यम से हम आप सभी को आईटीआई से जुड़े सारी जानकारी विस्तृत रूप से बताने वाले हैं। जैसे: ITI क्या हैं, ITI मे कितने ट्रैड होते हैं, ITI में नामांकन कैसे लें, योग्यता, आयु तथा फीस से जुड़ी सारी जानकारी विस्तारित रूप से समझने वाले हैं।

ITI क्या है?

सबसे पहले मैं आप सभी को बता दूं कि ITI का फुल फॉर्म Industrial Training Institute होता है। हिंदी में ‘औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान’ कहा जाता है। यह कोर्स हर राज्य में करवाया जाता है। इस कोर्स में अलग-अलग ट्रेड होते हैं तथा अलग-अलग ट्रेडों के अलग-अलग अवधि भी होते हैं। इसमें ज्यादातर ट्रेडों की अवधि 2 साल की होती है तथा कुछ ट्रेडों की अवधि 1 साल ही होता है। आईटीआई करने के बाद आप सरकारी या फिर प्राइवेट कंपनियों में आसानी से नौकरी पा सकते हैं।

ITI में किस प्रकार का ट्रेनिंग दिया जाता है?

दोस्तों आपको ये तो पता चल गया की ITI क्या है, लेकिन अब ये जान लेते है की इसका admission प्रोसेस क्या हैं। आईटीआई में ऐसे बहुत ट्रेड है जिनमें आप एडमिशन ले सकते हैं जैसे इलेक्ट्रीशियन, डीजल मैकेनिक, वायरमैन, मोटर मैकेनिक, प्लंबर आदि बहुत सारे ट्रेड आईटीआई करवाती है। यह सभी ऐसे फील्ड है जिनमे आप एडमिशन लेकर पढ़ाई कर सकते हैं। लेकिन आप एडमिशन उसी में लेना जिनमें आपको बहुत इंटरेस्ट हो। इसमे अगर हम ट्रैनिंग की बात करें तो यह आपके ट्रैड के हिसाब से दिया जाता हैं। अगर आपका ट्रैड इलेक्ट्रिशन हैं तो आपको इलेक्ट्रिक से जुरी जानकारी तथा ट्रैनिंग दिया जाएगा। इस तरह आप अन्य ट्रैड की जानकारी समझ सकते हैं।

ITI में Admission का क्या प्रोसेस है?

  • Entrance Exam
  • Counseling
  • Merit List

दोस्तों सरकारी आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए आपको पहले ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करना होगा उसके बाद एंट्रेंस टेस्ट देना होगा। उसके बाद मेरिट के अनुसार आपको ट्रेड प्रोवाइड किए जाएंगे। ऑनलाइन काउंसलिंग कराने के दौरान आपको उसे ट्रेड का चयन करना है जिसमें आप इंटरेस्टेड हो। अब यह आपके रैंक पर निर्भर करता है कि आपको कौन सा ट्रेड मिल सकता है। आप जितना अच्छा रैंक लाएंगे उतना ही अच्छा ट्रेड आपको मिल सकता है।

MR Navy Agniveer Recruitment 2024 : Notification Out, 10th Pass, Apply Now

ITI में कितने ट्रेड होते हैं?

8th / 10th / 12th के बाद करने योग्य ट्रेड्स

  1. Wireman
  2. Carpenter
  3. Mechanic Agriculture
  4. Welder
  5. Pattern Maker
  6. Forger and Heat Treater
  7. Mechanic Tractor
  8. Book Binder
  9. Plastic Printing Perator
  10. Plumber
  11. Weaving or Fabric
  12. Cutting and Sewing
  13. Weaving of Fancy Fabric

10th / 12th के बाद करने योग्य ट्रेड्स

  1. Bleaching and Dyeing Calico Print
  2. Commercial Art
  3. Diesel Mechanic
  4. Draughtsman (Civil)
  5. Draughtsman Mechanical
  6. Electrician
  7. Foundry Man
  8. Dress Making
  9. Hair and Skin Care
  10. Mechanist
  11. Fitter
  12. Information Technology
  13. Leather Goods Maker
  14. Mechanic Instrument
  15. Electronic Mechanics
  16. Mechanic Motor Vehicle
  17. Mechanic Radio and TV
  18. Pump Operator
  19. Surveyor
  20. Tool and Die Maker
  21. Turner

12th के बाद करने योग्य ट्रेड्स

  1. Computer Operator and Programming Assistant (COPA)
  2. Stenography English
  3. Stenography Hindi

ITI Course कितने साल का होता हैं?

ITI में 6 महीने से लेकर 2 साल तक के डिप्लोमा कोर्स होते हैं।

आप सभी की जानकारी के लिए बता दूं कि आईटीआई में जितने भी टेक्निकल कोर्स होते हैं,वह सभी इंजीनियरिंग कोर्स के अंतर्गत आते हैं अतः वह सभी ज्यादातर 2 साल के कोर्स होते हैं।

वही जितने भी नॉन इंजीनियरिंग कोर्स है वह ज्यादातर 1 साल के कोर्स होते हैं।

आप सभी के जानकारी के लिए बता दें कि आईटीआई डिप्लोमा बेसिस पर डिग्री देती है न कि डिग्री, अतः आप डिप्लोमा बेसिस पर कहीं भी जॉब पा सकते हैं।

ITI Course करने मे फीस कितना लगता हैं?

For Government

अगर आप सरकारी आईटीआई से अपना कोर्स करना चाहते हैं तो आप सभी को बता दें कि सरकारी आईटीआई में फीस नहीं लगता है।आईटीआई कोर्स में लगने वाले फीस जैसे एडमिशन फीस, रजिस्ट्रेशन फीस, एग्जाम फॉर्म भरने में लगने वाले फ़ीस जो भी लगते हैं, वो कोर्स खत्म होने के बाद आप सभी के खाते में रिटर्न कर दिया जाता है।

For Private College

अगर आप प्राइवेट कॉलेज से आईटीआई करते हैं तो आपको कम से कम 15 से 40 हजार तक फिश के रूप में कॉलेज में जमा करने पड़ सकते हैं। यह फीस आपके ट्रैड के ऊपर निर्भर करता है।

ITI कोर्स के बाद जॉब कहा मिलेगा?

For Government Jobs

अगर आप आईटीआई कोर्स के बाद सरकारी नौकरी करना चाहते हैं। तो आप सरकारी नौकरी में जैसे रेल ड्राइवर, टेक्नीशियन तथा अन्य पदों के लिए फॉर्म भर के नौकरी पा सकते हैं। सरकारी नौकरी पाने के लिए आपको आईटीआई का इंजीनियरिंग कोर्स करना पड़ेगा, जो की 2 साल का होता है। इंजीनियरिंग कोर्स जैसे : इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक, टर्नर जैसे कोर्स कर सकते हैं।

For Private Jobs

अगर किसी कारण से आपका सरकारी नौकरी नहीं हो पाता हैं तो आप प्राइवेट कंपनियों में भी आसानी से जॉब पा सकते हैं। आप सभी के जानकारी के लिए बता दूं कि हर साल हर आईटीआई कॉलेज में कैंपस सिलेक्शन का आयोजन किया जाता है। जिसमे अलग-अलग कंपनियों के लोग आते हैं। जो ITI Pass Students को नौकरी प्रदान करते है। जहा आपको सैलरी के रूप मे 15000/- से 20,000 तक मिल जाएगा। जिसमें आप भी आवेदन करके आसानी से जॉब पा सकते हैं।

Important Links

UP ITI Official WebsiteLink, Govt. ITI List, Pvt. ITI List
Bihar ITI Official WebsiteClick Here , Prospectus 2024
Jharkhand ITI Official WebsiteClick Here
Delhi ITI Official WebsiteClick Here

ITI Details Full Video Watch Now

Leave a Reply

Scroll to Top