Bihar B.Ed Admission 2024 Form Fill Up Date Out-Apply Now

Bihar B.Ed Admission 2024 Form Fill

Introduction

वैसे स्टूडेंट जो स्नातक पास करके आगे की पढ़ाई Bihar B.Ed कॉलेज में करना चाहते हैं। तो अब आपका इंतजार खत्म हुआ। क्योंकि आज के इस लेख के माध्यम से हम आप सभी को Bihar B.Ed Admission 2024 Form Fill Up से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान करने वाले हैं। इस लेख में हम आप सभी को प्रवेश परीक्षा हेतु रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया, Fee, Important Documents तथा ऑफिशल वेबसाइट द्वारा जारी किया गया नोटिफिकेशन से जुड़ी सारे जानकारी विस्तृत करके बताएंगे।

Bihar B.Ed Admission 2024 Form Fill Up Overview

Name of the UniversityLalit Narayan Mithila University,Darbhanga, Bihar
Type of ArticleAdmission
Name of ArticleBihar B.Ed Admission 2024 Form Fill Up
Online Application Start DateAnnounced Soon
Applying ModeOnline
Application FeesUR- 1000/-
EBC/BC/EWS/Women and Disabled – 750/-
SC/ST -500/-
Official WebsiteClick Here
For More Information Visit Official Website

जैसा कि आप सभी को पता है कि ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी एक नोटिस के अनुसार Bihar B.Ed Admission 2024 Form Fill Up की प्रक्रिया दिनांक 9 अप्रैल ,2024 से 30 मई, 2024 तक रखा गया था। लेकिन किसी कारण वश यह तिथि को रद्द कर दिया गया। उम्मीद है कि फिर जल्द ही नया नोटिस जारी करके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दिया जाएगा।

Railway Group-D Vacancy 2024:Qualification 10th Pass, Apply Now

Bihar B.Ed Admission 2024 Form Fill Up कब होगा?

जितने भी स्टूडेंट स्नातक पास करके बिहार के B.Ed कॉलेज में एडमिशन लेकर आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं और शिक्षक बनने का सपना देखते हैं तो यह आपका सपना साकार हो सकता है। क्योंकि बिहार के B.Ed कॉलेज में सत्र 2024-28 की नामांकन प्रक्रिया जल्द ही शुरू किया जाएगा। पिछले जारी नोटिस के अनुसार Bihar B.Ed Admission 2024 Form Fill Up दिनांक 9 अप्रैल ,2024 से लेकर 30 मई, 2024 तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया किया जाना था। लेकिन किसी कारणवश इसे रद्द कर दिया गया है।

लेकिन जल्द ही इसके ऑफिशल वेबसाइट के द्वारा फिर से एक नोटिस जारी करके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। ऐसी संभावना है कि अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में नोटिस जारी हो सकता है।

Bihar B.Ed Admission 2024 Form Fill Up Fee कितना लगता हैं?

CategoryFee
Gen1000/-
BC/EBC/Women/EWS750/-
SC/ST500/-
More Information Visit Official Website

हर साल की तरह इस साल भी Bihar B.Ed Admission 2024 Form Fill Up करने के लिए आप सभी के लिए अलग-अलग फीस रखी गई है। वैसे स्टूडेंट जो जनरल कैटेगरी में आते हैं उन सभी के लिए ₹1000 फीस रखी गई है। वहीं BC, Women तथा EWS के लिए 750 रुपए रखी गई है। SC/ST के लिए ₹500 फीस रखा गया है।

Bihar B.Ed Admission में कौन कौन सा Documents लगेगा?

  • Aadhar Card
  • Passport Size Photo
  • Caste Certificate
  • Income Certificate
  • Residential Certificate
  • 10th Marksheet and Certificate
  • 12th Marksheet and Certificate
  • Graduation Marksheet and Certificate

ऊपर दिए गए सभी दस्तावेजों का आवेदकों के पास होना अति आवश्यक है। जैसे आवेदकों के पास अपना पासपोर्ट साइज फोटो,जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र भी होना जरूरी है। आवेदकों के पास अपने योग्यता के अनुसार दसवीं का अंक पत्र तथा सर्टिफिकेट, इंटर का अंक पत्र तथा सर्टिफिकेट और स्नातक पास किया हुआ अंक पत्र तथा सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है।
ऊपर दिए गए सभी दस्तावेजों को आवेदक, आवेदन करने के दौरान स्कैन करके अपलोड करना है।

University wise Colleges and Seats

UNIVERSITYCOLLEGESEATS
आर्यभट्टज्ञान विवि333000
बीएन मंडल विवि मधेपुरा121250
बीआरए बिहार विवि मुजफ्फरपुर586250
जयप्रकाश विवि , छपरा151500
केएसडीएसयू , दरभंगा1100
एलएनएमयू , दरभंगा333750
मगध विवि, बोधगया485900
एमएमएवपी विवि , पटना323200
मुंगेर विवि,मुंगेर5300
पाटलीपुत्र विवि, पटना586600
पटना विवि, पटना3300
पूर्णिया विवि, पूर्णिया101100
टीएमबी विवि , भागलपुर151600
वीकेएस , आरा202400

Qualification for Bihar B.Ed Admission 2024

जो भी स्टूडेंट Bihar B.Ed Admission 2024 के इस प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं। तो आपको कुछ योग्यताओं की पूर्ति करनी होगी जो इस प्रकार है।

  • सभी स्टूडेंट्स स्नातक पास होने चाहिए
  • सभी स्टूडेंट्स कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक पास होने चाहिए
  • बिहार सरकार के नियमों के अनुसार पिछड़े वर्गों से ताल्लुक रखने वाले तथा विकलांग अभ्यर्थियों के लिए छूट प्रदान की गई है।

How To Apply Bihar B.Ed Admission 2024

  • Bihar B.Ed Admission 2024 के इस प्रक्रिया में आवेदन करने हेतु, आवेदकों को सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा।
  • होम पेज पर आने के बाद आप सभी को Online Registration / Login Links का Tab मिलेगा। जिसमें से आपकोऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद आप सभी के सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आप सभी को ध्यान पूर्वक अपनी मांगी गई सारी जानकारी को भरकर सबमिट कर देना है।
  • इसके बाद आप सभी को मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी डालकर OTP के माध्यम से Verify कर लेना है।
  • इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा हो जाएगा, और आपके मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड भेज दिया जाएगा।
  • जिसका उपयोग करके आप दोबारा लॉगिन करके अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सके।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप सभी को Login वाले पोर्टल पर आकर लLogin कर लेना है।
  • उसके बाद आप सभी के सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा जिससे आपको फिर से ध्यान पूर्वक भरना होगा।
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को भी स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • फिर आपको Payment के विकल्प पर क्लिक करके आपको पेमेंट कर देना है जिसके बाद आपको आवेदन की रसीद मिल जाएगी।
  • अंत में इस आवेदन रसीद को प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रख ले

ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार इस ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को आसानी से पूरा कर सकता है।

Conclusion

इस आर्टिकल हम आप सभी स्टूडेंट सहित युवाओं को विस्तार पूर्वक Bihar B.Ed Admission 2024 Form Fill Up के इस आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी विस्तृत करके बताए हैं। ताकि आप सभी बिहार B.Ed ऐडमिशन 2024 के इस प्रक्रिया में भाग ले और इसका लाभ प्राप्त कर सके।

Important Links

Direct Link For ApplyClick Here
Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here
Download ProspectusClick Here

Leave a Reply

Scroll to Top