PPU UG Admission 2024- Apply Now for B.A, B.Com & B.Sc ppup.ac.in

PPU UG Admission 2024

Introduction

अगर आप भी इंटर पास करके पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में B.A, B.Sc & B.Com आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो तो यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस लेख में हम आप सभी को PPU UG Admission 2024 से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान करने वाले हैं।

आप सभी को बता दें कि हाल ही में कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया है। और जितने भी अभ्यर्थी कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण किए हैं तो उन सभी के मन में यह इच्छा जरूर आई होगी कि हम पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की पढ़ाई करें। तो आप सभी को बता दें कि 2 मई 2024 से PPU UG Admission 2024 की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

PPU UG Admission 2024 Highlights

इस आर्टिकल में हम सभी अभ्यर्थियों का स्वागत करते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को PPU UG Admission 2024 से जुड़ी सारी जानकारी विस्तृत करके बताएंगे। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की तरफ से एक कैलेंडर जारी किया गया है जिसके तहत सत्र 2024-2028 के बारे में जानकारी दिया गया है। इस कैलेंडर के अनुसार PPU UG Admission 2024 के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 मई 2024 से लेकर आप सभी अभ्यर्थी 30 जून 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

PPU UG Admission 2024 एक नजर

Name of University Patliputra University, Patna
Name of ArticlePPU UG Admission 2024
Type of ArticleAdmission
Session2024-2028
CourseUG
ProgramB.A, B.Com, B.Sc etc
Mode of ApplicationOnline
Application Admission Start Date02 May,2024
Application Admission Last Date30 June,2024
Official WebsiteClick Here

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के सभी 69 कॉलेज में नए सत्र 2024 -28 में पारंपरिक विषयों में करीब 1 लाख 20 हजार और व्यावसायिक विषय में करीब 5555 सीटों पर एडमिशन होगा। सभी कॉलेजों को यह जानकारी भेज दी गई है कि समय सीमा के भीतर ही एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है। यह एडमिशन की प्रक्रिया कुल चार राउंड में चलेगी।

Qualification

CourseEducation Qualification
B.A Honours45% Marks in 12th
B.Com Honours45% in Commerce (Accountency + Business Studies + Enterprenuership+ Business Economics )
B.Sc Honours45% Marks in Science
For More Information Read Notification

PPU UG Admission 2024 के इस प्रक्रिया में भाग लेने हेतु सभी अभ्यर्थियों को 12वीं परीक्षा में अच्छे अंक का होना अति आवश्यक है। क्योंकि पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में B.A Honours करने के लिए 12वीं कक्षा में आपका काम से कम 45% अंकों का होना जरूरी है।
वहीं B.Com Honours में नामांकन लेने के लिए अभ्यर्थियों का 12वीं में 45%(In Commerce Subject) ( Accountency + Business Studies + Entrepreneurship +Business Economics ) कहां हो ना जरूरी है. For +2 Arts and Science Required Minimum 50% MarksB.Sc Honours के लिए 12वीं कक्षा में 45 प्रतिशत अंकों का होना बहुत जरूरी है। खास कर साइंस बायोलॉजी विषय में 45% अंकों का होना जरूरी है।

Important Documents

  • Student Aadhar card
  • 10th marksheet and certificate
  • 12th marksheet and certificate
  • Character certificate
  • Provisional certificate
  • Caste certificate ( If Required)
  • Active mobile number
  • 10 passport size photo

ऊपर दिए गए सभी दस्तावेजों को स्कैन करके PPU UG Admission 2024 आवेदन करते समय अपलोड करना है तथा कॉलेज में भी जाकर जमा करना पड़ सकता है अतः यह सभी दस्तावेज अपने पास तैयार रखेंगे।

How to Apply PPU UG Admission 2024

Step by Step

  • PPU UG Admission 2024 यह तो ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा। जिसका लिंक आपको नीचे दिया गया है।
  • होम पेज पर आने के बाद आप सभी अभ्यर्थियों को ऐडमिशन पोर्टल पर क्लिक कर देना है ( Link Will Active Since 02 May 2024)
  • Admission portal पर क्लिक करने के बाद आप सभी को PPU UG Admission 2024 का एक लिंक दिखेगा जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद आप सभी के सामने Admission Application Form खुल जाएगा।
  • जिसे आपको ध्यान पूर्वक मांगी गई सारी जानकारी भर देनी है।
  • उसके बाद आप सभी को एडमिशन एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई स्कैन किया गया डॉक्यूमेंट को अपलोड कर देना है।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद आप सभी को ऑनलाइन फीस पेमेंट करने का ऑप्शन मिलेगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक करके पेमेंट कर देना है।
  • अंत में आप सभी को सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आप सभी को PPU UG Admission 2024 का एक रसीद प्राप्त होगा जिसे आपको प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रख लेना है।
  • ऊपर सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप।PPU UG Admission 2024 की नामांकन कि प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

Conclusion

इस आर्टिकल में हम सभी अभ्यर्थियों को विस्तार से PPU UG Admission 2024 के बारे में पूरी जानकारी साझा किया है। ताकि हमारे सभी मित्रगण PPU UG Course दाखिला ले सके और इसका पूरा-पूरा लाभ प्राप्त कर सके।अगर आप सभी को मेरा आर्टिकल पसंद आता है तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Important Links

Apply Online For AdmissionClick Here
Official WebsiteClick Here
Exam CalendarClick Here
Home PageClick Here

Leave a Reply

Scroll to Top