IMU Assistant Bharti 2024 Apply Online Link Active: Non Teaching Assistant and Assistant Finance के 27 पदों पर निकली बंपर भर्ती, यहां से करें आवेदन

IMU Assistant Bharti 2024

अगर आप भी Indian Maritime University में Non Teaching Assistant and Assistant Finance के पदों पर नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप सभी के लिए एक सुनहरा अवसर निकल कर आ चुका है। आप सभी को बता दें कि Indian Maritime University की तरफ से IMU Assistant Bharti 2024 (Non Teaching Assistant and Assistant Finance) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

आप सभी को बता दे की इस भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 9 अगस्त, 2024 से ही हो चुकी है। अतः आप सभी इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं जिसकी पूरी जानकारी जैसे योग्यता, आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस अन्य सभी जानकारी नीचे विस्तृत रूप से बताई गई है।

IMU Assistant Bharti 2024 (Non Teaching Assistant and Assistant Finance) Highlights

Organization Name Indian Maritime University
Article NameIMU Assistant Bharti 2024
Type of Article Latest Jobs
No. of Vacancy27 Post
Mode of ApplyOnline
Online Starts Dates09/08/2024
Online Last Dates30/08/2024
Exam Date15/09/2024
IMU Official Website Namewww.imu.edu.in/imunew/recruitment

साथ ही इस लेख के अंत में आप सभी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु तथा नोटिफिकेशन डाउनलोड करने हेतु डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है।

Required Age Limit

Indian Maritime University द्वारा निकाली गई इस IMU Assistant Bharti 2024 (Non Teaching Assistant and Assistant Finance) में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आपकी अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

IMU Assistant Recruitment 2024 Required Qualification

आप सभी को बता दें कि IMU Assistant Bharti 2024 (Non Teaching Assistant and Assistant Finance) के तहत दो अलग अलग पदों हेतु भर्ती निकाली गई है। जो निम्न हैं:

  • For Non Teaching Assistant: सभी आवेदक का भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • For Assistant Finance: भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ वाणिज्य या गणित या सांख्यिकी में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

Online Application Fee

आप सभी के जानकारी के लिए बता दूं कि जब आप IMU Assistant Bharti 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन करेंगे तो आपको आवेदन शुल्क भी ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा। आवेदन शुल्क का निर्धारण उम्मीदवारों के कैटेगरी अनुसार की गई हैं। जो निम्न हैं:

Category Fee
General CandidateRs. 1000/-
OBC/ EWS CandidateRs. 1000/-
SC/ST CandidateRs. 700/-

Total Post Details

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आप सभी को बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया में दो अलग अलग पदों पर भर्ती हेतु कुल 27 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। जो निम्न हैं।

Post NameNo. of Post
Non Teaching Assistant15
Assistant Finance12

Check More Jobs:

IMU Assistant Bharti 2024 Exam District

Indian Maritime University द्वारा निकाली गई IMU Assistant Bharti 2024 (Non Teaching Assistant and Assistant Finance) हेतु 15 सितंबर, 2024 को  आयोजित होने वाली परीक्षा अलग अलग के शहरों में होने वाली हैं। जो निम्न हैं:

  • नई दिल्ली
  • लखनऊ
  • पटना
  • कोलकाता
  • गुवाहाटी
  • हैदराबाद
  • चेन्नई
  • कोचीन
  • बेंगलुरु
  • मुंबई
  • भोपाल
  • जयपुर

Required Important Documents

इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु तथा दस्तावेजों का सत्यापन करवाते समय आपके पास निम्न दस्तावेजों का होना जरूरी हैं। जो निम्न हैं।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मैट्रिक का अंकपत्र तथा प्रमाणपत्र
  • इंटर का अंकपत्र तथा प्रमाणपत्र
  • एडमिट कार्ड (जन्म प्रमाण हेतु)
  • स्नातक की डिग्री
  • स्नातक का सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाणपत्र (If Required)
  • निवास प्रमाणपत्र (If Required)
  • आय प्रमाणपत्र (If Required)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • अन्य

How to Apply

अगर आप भी IMU Assistant Bharti 2024 (Non Teaching Assistant and Assistant Finance) में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो आप सभी को नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करने होंगे। जो निम्न हैं:

Step 1: New Registration

  • ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आप सभी को सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट www.imu.edu.in/imunew/recruitment पर चले जाना हैं।
  • अब आप सभी को Recruitment वाले मेनू में चले जाना हैं।
 IMU Assistant Bharti 2024
  • उसके बाद आपको Recruitment for the Non-Teaching Posts (on direct recruitment basis) वाले सेक्शन में चले जाना हैं।
  • अब आपको Details वाले विकल्प पर क्लिक करके Apply Online वाले विकल्प पर क्लिक कर देना हैं।
  • उसके बाद Fresh Candidate to Create Login वाले विकल्प पर क्लिक कर देना हैं।
  • अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जायेगा। जिसे ध्यान पूर्वक सही सही भर देनी है।
 IMU Assistant Bharti 2024
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर इसका आईडी तथा पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा।

Step 2: Apply Online

  • उसके बाद आपको लॉगिन वाले विकल्प पर क्लिक करके अपना आईडी तथा पासवर्ड दर्ज कर देनी हैं।
  • अब आपके सामने आपका एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जायेगा। जिसमें मांगी जाने वाली सभी जानकारी सही सही भर देनी है।
  • अब आपको स्कैन किया हुआ सभी दस्तावेज फोटो, सिग्नेचर अपलोड कर देना हैं।
  • उसके बाद अपने कैटेगरी अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा कर देनी हैं।
  • और अंत में Submit वाले विकल्प पर क्लिक करके फॉर्म सबमिट कर देना हैं।
  • उसके बाद आपको आवेदन के प्राप्ति रसीद प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रख लेना हैं।

उपर्युक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से इस भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Direct Links

Apply OnlineClick Here / Registration
Download Short NotificationDownload Now
Join WhatsApp GroupJoin Now
Official WebsiteIMU Official Website

Conclusion

आज के इस लेख के माध्यम से हम आप सभी के बीच IMU Assistant Bharti 2024 (Non Teaching Assistant and Assistant Finance) से जुड़ी सारी जानकारी विस्तृत रूप से साझा किया हैं। साथ ही आवेदन करने की प्रक्रिया, आयु सीमा, योग्यता, अन्य सभी जानकारी बताई हैं।

Leave a Reply

Scroll to Top