JPSC ACF and FRO Bharti 2024 Apply Now Link Active: झारखंड में ACF तथा FRO के पदों पर भर्ती हेतु यहां से करें आवेदन

JPSC ACF and FRO Bharti 2024

अगर आप भी झारखंड में ACF यानी Assistant Conservator of Forest या FRO यानी Forest Range Officer के पदों पर सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप सभी के लिए एक खुशखबरी निकाल कर आ चुकी है। आप सभी को बता दें कि Jharkhand Public Service Commission (JPSC) द्वारा JPSC ACF and FRO Bharti 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं।

झारखंड राज्य के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में ACF तथा FRO के कुल 248 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी की गई हैं। अतः आप सभी इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करके नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। जिसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तृत रूप से बताई गई हैं।

JPSC ACF and FRO Bharti 2024 Highlights

Commission NameJharkhand Public Service Commission
Article NameJPSC ACF and FRO Bharti 2024
Type of ArticleLatest Jobs
Post NameACF and FRO
No. of Vacancy248
Mode of ApplyOnline
Salary PB-II- 9300-34800
Online Starts Dates29/07/2024
Online Last Dates10/08/2024 Up To 05:00 PM

साथ ही इस लेख के अंत में JPSC ACF and FRO Bharti 2024 ऑनलाइन आवेदन तथा इसका नोटिफिकेशन डाउनलोड करने हेतु डायरेक्ट लिंक भी दिया गया हैं।

Important Dates

EventsDates
Application Starts Date29 July, 2024
Application Last Dates10 August, 2024
Paying Exam Fee Last Date11 August, 2024

हाल ही में JPSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आप सभी JPSC ACF and FRO Bharti 2024 में 29 जुलाई, 2024 से लेकर 10 अगस्त, 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, और आप सभी 11 अगस्त, 2024 तक सिर्फ आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं।

Age Limit For ACF and FRO Recruitment 2024

झारखंड राज्य के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा निकाली गई इस JPSC ACF and FRO Bharti 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सभी उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।

साथ ही कुछ विशेष वर्गों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी प्रदान की गई है। जो निम्न हैं:

CategoryAge
Unreserved Candidates35 Yrs.
EBC/BC37 Yrs.
All Female Candidates (UR/EBC/BC)38 Yrs.
SC/ST (Male & Female)40Yrs.
EWS35 Yrs.

Application Fee / Examination Fee For ACF and FRO

जब आप JPSC ACF and FRO Bharti 2024 में ऑनलाइन आवेदन करेंगे, तो आपको अपने कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क भी ऑनलाइन माध्यम से जमा करने होंगे। जो निम्न रहने वाला हैं:

CategoryFee
GeneralRs. 600/-
EBC/BCRs. 600/-
EWSRs. 600/-
SC/STRs. 150/-

आप सभी Credit Card, Debit Card, Net Banking, Wallet, Bharat QR UPI के माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं।

Required Educational Qualification For JPSC ACF and FRO

अगर आप भी JPSC द्वारा निकाली गई इस JPSC ACF and FRO Bharti 2024 में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो आपके पास निम्न योग्यताओं का होना जरूरी है:

Qualification For ACF

  • सभी आवेदकों के पास (कृषि, कृषि इंजीनियरिंग, पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, वानिकी, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, प्राणी विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान में से कम से कम एक विषय के साथ स्नातक की डिग्री या किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषयों में ऑनर्स या सिविल, मैकेनिकल, केमिकल में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।

Qualification For FRO

  • सभी आवेदकों के पास (उम्मीदवार के पास कृषि, कृषि इंजीनियरिंग, पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान, वानिकी, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, प्राणी विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान या संबंधित विषयों में से कम से कम एक विषय में स्नातक की डिग्री या किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल, मैकेनिकल, केमिकल में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।

Physical Qualification

JPSC ACF and FRO Bharti 2024

JPSC ACF and FRO Bharti 2024 Total Vacancy & Post Name

JPSC द्वारा झारखंड राज्य के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में दो अलग अलग पदों पर यानी JPSC ACF and FRO Bharti 2024 हेतु विज्ञापन जारी किया है। जो निम्न हैं:

Post NameNo. of Vacancy
Forest Range Officer FRO170
Assistant Conservator of Forest ACF78

JPSC ACF and FRO Selection Process

JPSC ACF and FRO Bharti 2024 में सभी उम्मीदवारों का चयन कुल 5 चरणों में किया जाएगा। जो निम्न हैं:

  1. Preliminary Exam
  2. Main Written Exam
  3. Physical Test
  4. Interview
  5. Medical Examination

Required Documents

इस JPSC ACF and FRO Bharti 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने तथा दस्तावेजों का सत्यापन करवाने हेतु आपके पास निम्न दस्तावेजों का होना जरूरी है।

  • Aadhar Card
  • Matriculation Certificate and Marksheet
  • Marksheet and Certificate of all Educational Qualifications
  • Caste Certificate (If Required)
  • EWS Certificate (If Required)
  • Income Certificate (If Required)
  • Residence Certificate (If Required)
  • Passport Size Photo
  • Email ID
  • Mobile Number
  • Others

How to Apply JPSC ACF and FRO Bharti 2024

अगर आप भी इस भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो आप सभी को नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करने होंगे।

Step 1: New Registration

  • ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सबसे पहले www.jpsc.gov.in वेबसाइट पर चले जाना है। जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
JPSC ACF and FRO Bharti 2024
  • उसके बाद आपको Online Application System वाले विकल्प पर क्लिक कर देना हैं।
  • अब आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें मांगी जाने वाली सभी जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी अन्य भर देनी है।
  • और सबमिट वाले बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेना हैं।

Step 2: Apply Online

  • उसके बाद आपको फिर से Login वाले विकल्प पर क्लिक करके Login हो जाना हैं।
  • उसके बाद फिर आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • जिसमें आप सभी को अपनी सारी जानकारी सही सही भर देनी है।
  • उसके बाद स्कैन किया गया सभी दस्तावेजों को अपलोड कर देनी हैं।
  • अब आपको अपने कैटेगरी अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा कर देनी है।
  • और अंत में आवेदन का प्राप्ति रसीद प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रख लेनी है।

उपर्युक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से JPSC ACF and FRO Bharti 2024 में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationFRO / ACF
Join WhatsApp GroupClick Here
Home PageAPNAUPDATE.COM
Check More JobsClick Here
Official WebsiteJPSC Official Website

Conclusion

आज के इस लेख के माध्यम से हम आप सभी के बीच JPSC ACF and FRO Bharti 2024 से जुड़ी सारी जानकारी विस्तृत रूप से साझा किया हैं। साथ ही आवेदन करने की प्रक्रिया, योग्यता, आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस अन्य सभी जानकारी भी बताई है। ताकि आप इस भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सके और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

Leave a Reply

Scroll to Top